बागौर (हलचल)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बागौर मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह चुंडावत के निर्देशानुसार बागौर मंडल के शक्ति केंद्र पर योग दिवस मनाया गया। मांडल विधानसभा महामंत्री राजमल जीनगर ने बताया कि इस मौके पर शिक्षकों का माला, शॉल व दुपट्टा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान बागौर शक्ति केंद्र प्रभारी किशन सिंह चुंडावत, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सह प्रभारी कैलाश चंद्र सेवक, शांतिलाल आचार्य , रूपलाल गाडरी, जगदीश चंद्र गाडरी, सुखदेव बैरवा, दिनेश गुर्जर, माधुनाथ आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
मेंघरास (हलचल)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिय़ा खेड़ा में योग शिक्षक शंकर लाल कुमावत के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया। कुमावत ने बताया कि शरीर की कोई सी भी बीमारी योग से सही हो सकती है। शर्त एक ही है कि प्राणायाम निरंतर करना जरूरी है। कुमावत ने कई आसन और प्राणायाम बताए। उन्होंने कहा कि मन की शुद्धि के लिए प्राणायाम करना जरूरी है। अनुलोम-विलोम और कपाल भाति व भस्त्रिका प्रतिदिन एक घंटा करने से सभी विकार नष्ट होते हैं। इस मौके पर रमेशचंद्र वैष्णव, प्रमोद कुमार शर्मा, रजनीकांत व्यास, विनोद कुमार राव, जगदीश चंद्र जाट, गणेश कुमार सालवी, पंकज व्यास, पन्नालाल, गोवर्धन सिंह व शारीरिक शिक्षिका सुमन आदि ने योग किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंघरास में भी योग दिवस मनाया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक जमना लाल जाट व सरपंच सांवर मल सेन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।